Type Here to Get Search Results !

Daily News ( 26-01-2023)



Hindi 

मुख्य समाचारः -

राष्‍ट्र आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। नयी दिल्‍ली में कर्तव्‍य-पथ पर आयोजित भव्‍य परेड में देश की सैन्‍य और सांस्‍कृतिक विविधता को प्रदर्शित किया जाएगा।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्‍ट्र के नाम अपने संदेश में कहा -भारत को विश्‍व समुदाय ने सम्‍मान की दृष्टि से देखना आरंभ कर दिया है और विश्‍व मंचों पर भारत की पहल से सकारात्‍मक परिवर्तन आ रहे हैं।

2023 के पद्म पुरस्‍कार घोषित, मुलायम सिंह यादव और ओ आर एस के जनक महालनोबिस को मरणोपरान्‍त पद्म विभूषण से सम्‍मानित किया जाएगा।

राष्‍ट्रपति ने रक्षाकर्मियों के लिए 412 वीरता पुरस्‍कारों को मंजूरी दी।

राउरकेला में आज एफ आई एच हॉकी पुरूष विश्‍व कप में भारत का मुकाबला जापान से होगा।


समाचार पत्रों से-


गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज के सभी अख़बारों का पहला पन्‍ना तिरंगा है और सभी अख़बारों में गणतंत्र दिवस समारोह की ख़बरे छाई हुई हैं, हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- कर्तव्‍यपथ पर दिखेगी आज नए भारत की झलक, अग्निवीर भी करेंगे मार्च, दैनिक जागरण की ख़बर है- देश मना रहा है 74वां गणतंत्र दिवस, कर्तव्‍यपथ बनेगा भारत के सैन्‍य कौशल, सांस्‍कृतिक विविधता का गवाह, पत्र आगे लिखता है बदलते युग में नए संकल्‍प संग आगे बढ़ रहा है गणतंत्र।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर कल पद्म पुरस्‍कारों की घोषणा सभी अख़बारों में है, अमर उजाला कहता है- मुलायम सिंह यादव, जाकिर हुसैन सहित छह शख्‍सियतों को पद्म विभूषण, नौ को पद्म भूषण और 91 लोगों को पद्मश्री पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा, इसके साथ ही अखबारों ने चार सौ 12 वीरता पुरस्‍कारों की मंजूरी को भी प्रमुखता से दिया है। 

राष्‍ट्रपति के कल राष्‍ट्र के नाम संबोधन को अख़बारों ने अलग-अलग शीर्षक से दिया है, अमर उजाला ने राष्‍ट्रपति के इस कथन को दिया है सर्वोदय अभियान की सफलता के लिए सरकार की पहल सराहनीय है, राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है- राष्‍ट्रपति ने विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्‍यकता पर बल दिया।

जनसत्‍ता की पहली ख़बर है भारत और मिस्र के बीच पांच समझौते, रक्षा क्षेत्र में बढ़ाएंगे सहयोग, पत्र के अनुसार दोनों देश संस्‍कृति, आईटी, साइबर सुरक्षा, युवा मामलों और प्रसारण के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे।

English 

THE HEADLINES:


Nation celebrates 74th Republic Day today; Grand Parade on  Kartavya Path in New Delhi to showcase India's military might and cultural diversity.

In her Address to the Nation, President Droupadi Murmu says, world has started to look at India with a new sense of respect; India's intervention at various world forums making a positive difference.

Padma Awards for the year 2023 announced; Mulayam Singh Yadav and ORS pioneer Dilip Mahalanobis honoured with Padma Vibhushan posthumously.  

President approves 412 Gallantry Awards for Defence personnel.

And, India to take on Japan in FIH Hockey Men’s World Cup in Rourkela today.


 TODAY'S NEWSPAPERS HEADLINE:


"Stage set for spectacular Republic Day 2023 parade," writes The Statesman.

Papers have widely noticed the President's address on the eve of 74th Republic Day. the Hindustan Times quotes President Murmu in its headline, "New respect for India seen globally". The paper also informs, "Top Padma honours for Mulayam, SM Krishna," while The Indian Express headlines, "President lauds Constitution, says has withstood test of time."

President of Egypt will be the Chief Guest at this year's Republic Day Parade. The papers have noticed important developments on his visit. The Times of India writes, "Egypt supports India on cross-border terror fight," adding, 'Discuss efforts to shore up defence ties'.

And finally, good cheer for lovers of cricket. "First Women's IPL gets off the mark with 4700 crore rupees.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.