Hindi
मुख्य समाचारः -
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे।
मिस्र स्वेज नहर विशेष आर्थिक क्षेत्र में भारतीय उद्योगों को भूमि आंवटन की योजना बना रहा है।
दिल्ली के लाल किला मैदान में आयोजित भारत पर्व आज से जनता के लिए शुरू होगा।
सोमालिया में अमरीकी सैन्य बलों द्वारा चलाये गये विशेष अभियान में आईएसआईएस का सरगना बिलाल उल सूडानी मारा गया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिकस्ड डबल्स फाइनल में आज रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा का सामना लुइसा स्टेफनी तथा राफेल माटोस से होगा।
भारत तथा न्यूजीलैंड के बीच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज रांची में खेला जाएगा।
समाचार पत्रों से-
74वें गणतंत्र दिवस समारोह की ख़बरे आज के अख़बारों के पहले पन्ने का आकर्षण है। जनसत्ता लिखता है- कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की सैन्य ताकत, धरोहर की झलक, सभी सैन्य साजो-समान स्वदेश में निर्मित। पंजाब केसरी ने इसे स्वदेशी शौर्य कहा है। हिन्दुस्तान लिखता है- बदलते भारत की बुलंद तस्वीर का दीदार। राष्ट्रीय सहारा के शब्द हैं- कर्तव्य पथ पर दिखी सैन्य नारी शक्ति। मिस्र के राष्ट्रपति भारत की ताकत देखकर हुए गदगद। अमर उजाला के ई-पेपर ने लिखा है- सैनिकों की हुंकार, राफेल की गर्जना, कर्तव्य पथ पर भारत का शौर्य प्रदर्शन।
दैनिक जागरण के ई-पेपर की सुर्खी है- पीएम मोदी 28 जनवरी को NCC रैली को करेंगे संबोधित, 19 देशों के 196 अधिकारी और कैडेट समारोह में होंगे शामिल।
हरि भूमि की पहली खबर है- मुलायम सिंह यादव, एसएम कृष्णा, जाकिर हुसैन, डॉ. महालनोबिस को पद्म विभूषण। दैनिक जागरण ने इस वर्ष के पद्म पुरस्कार विजेताओं का उल्लेख करते हुए लिखा है- सांप पकड़ने वालों से लेकर डॉक्टर तक पद्म पुरस्कार पाने वाले देश के गुमनाम नायक। बीस रुपये में गरीबों का इलाज करने वाले डॉक्टर मुनीश्वर को पद्मश्री।
नवभारत टाइम्स ने एक फरवरी को प्रस्तुत होने वाले बजट की तैयारियों पर दिलचस्प टिप्पणी की है- पक तो गया पर आम लोगों को मिल पाएगा हलवा ? जनसत्ता का अनुमान है- आम बजट में घरेलू विनिर्माण पर रहेगा जोर। नव उद्यम को बढ़ावा देने का हो सकता है एलान।
भारत में दुनिया की पहली कोविड नेजल वैक्सीन शुरू होने के समाचार को पंजाब केसरी ने पहले पन्ने पर स्थान दिया है।
हिन्दुस्तान ने बताया है- बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।
नवभारत टाइम्स ने ब्रिटेन की 101 वर्ष की डिंकी फ्लावर्स की लंबी उम्र का राज बताया है- हर दिन करती हैं डांस।
तीन दिन फिर सताएगी सर्दी शीर्षक से हिन्दुस्तान ने लिखा है- दिल्ली में इस समय मौसम का अजब रूख देखने को मिल रहा है।
English
THE HEADLINES:
Prime Minister Narendra Modi to interact with students, parents and teachers in Pariksha Pe Charcha programme this morning.
Egypt plans to allot land to Indian industries in Suez Canal Special Economic Zone.
Bharat Parv to open for general public at Red Fort in Delhi today.
Senior ISIS Leader Bilal al-Sudani killed by US military forces in special operation in Somalia.
In Australian Open Tennis, Mixed doubles title clash between Indian pair of Rohan Bopanna and Sania Mirza and Brazilian duo of Luisa Stefani and Rafael Matos underway in Melbourne.
In Cricket, India to take on New Zealand in first T20 International of three-match series in Ranchi this evening.
TODAY'S NEWSPAPERS HEADLINE:
India's military might, diversity on show is the lead headline in The Pioneer. The 74th Republic Day parade on Kartavya Path saw 'Agniveers' participate for the first time; Women and 'Shramyogis' got place of prominence.
With India and Egypt issuing a joint statement,"Ëgypt could allocate land to India Inc in Suez Canal eco zone", states The Asian Age.
A new step in inoculation drive; Centre rolls out first nasal vax as booster, informs The Hindustan Times.
And finally,"History retold, ICHR set to unveil exhibition on únexplored' dynasties to showcase 'glory of medieval India', states The Hindustan Times.