Type Here to Get Search Results !

Daily News (25/01/2023)



Hindi 

मुख्‍य समाचार -


राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर आज राष्‍ट्र को संबोधित करेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्‍ली में मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतेह अल-सिसि के साथ वार्ता करेंगे।

सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने इच्‍छा मृत्‍यु की प्रक्रिया को सरल किया।

भुवनेश्‍वर में हॉकी विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला जर्मनी से और नीदरलैंड्स का सामना दक्षिण कोरिया से होगा।

भारत न्‍यूजीलैण्‍ड को तीन शून्‍य से हराकर आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचा।

समाचार पत्रों से-


कानून मंत्री का यह बयान कि आई बी और रॉ की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना गंभीर चिंता का विषय, जनसत्ता सहित सभी अख़बारों में है, पत्र ने उनके हवाले से लिखा है खुफिया एजेंसियों के अधिकारी देश के लिए गोपनीय ढंग से करते हैं काम।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का युवाओं से यह आह्वान कि खूब पढ़ें सफल लोगों की आत्‍मकथाएं दैनिक जागरण में है, पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री से मिलकर छात्र हुए गद-गद, अमर उजाला ने उनकी इस सलाह को दिया है कि गूगल से नहीं, गहराई से करें अध्‍ययन।

एयरो इंडिया में दिखेगा हमारा सामर्थ्य रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस विश्‍वास को हिन्‍दुस्‍तान ने प्रमुखता से दिया है, पत्र का कहना है कि बेंगलुरु में होने वाली यह प्रदर्शनी मजबूत और आत्‍मनिर्भर नए भारत के उदय को दिखाएगी।

देश के पचास और शहरों में शुरू होगी 5-जी सेवा, राजस्‍थान पत्रिका ने इसे बढ़ेगी रफ्तार शीर्षक देते हुए लिखा है कि राजस्‍थान के दो, और छत्‍तीसगढ के तीन शहर इनमें शामिल हैं।

सशक्‍त लोकतंत्र के निर्माण में चुनावी भागीदारी महत्‍वपूर्ण, मुख्‍य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का यह कथन अमर उजाला में है, पत्र आगे लिखता है कि युवाओं को विभिन्‍न माध्‍यमों के ज़रिए निर्वाचन आयोग से जोड़ा जा रहा है, ताकि उन्‍हें पोलिंग बूथों तक लाया जा सके। 

दिल्‍ली एनसीआर में भूकंप के झटके को हिन्‍दुस्‍तान ने प्रमुखता से देते हुए लिखा है कि इसका केन्‍द्र नेपाल में रहा, अमर उजाला की सुर्खी है एक महीने में तीसरी बार कांपी दिल्‍ली। 

अब मिनी वंदे भारत एक्‍सप्रेस चलाई जाएगी जिसमें आठ कोच होंगे, राजस्‍थान पत्रिका ने इसे सचित्र देते हुए सुहाना सफर कहा है और लिखा है कि मार्च-अप्रैल तक पायलट परियोजना शुरू होगी।

English 

THE HEADLINES:


President Droupadi Murmu to address the nation today on the eve of 74th Republic Day.

Prime Minister Narendra Modi to hold talks with President of Egypt, Abdel Fattah El-Sisi in New Delhi today.

Government convenes all party meeting on 30th of this month, ahead of Budget Session of Parliament.

Supreme Court simplifies procedure for passive euthanasia.

England to take on Germany and Netherlands to clash with South Korea in quarterfinals of FIH Men's Hockey World Cup in Bhubaneswar.

In cricket, India becomes No. 1 ODI team in ICC Rankings after 3-0 series win over New Zealand.

TODAY'S NEWSPAPERS HEADLINE:


Days after Pakistan PM Sharif said his country has learnt its lesson from three wars and wants to live in peace, India invites Pak's foreign minister, writes The Indian Express.

Former US secretary of State, Mike Pompeo's new book reveals that both Indian and Pakistani officials believed the other side was preparing to use nuclear weapons after the 2019 Pulwama suicide attack, writes Hindustan Times.

In hi-tech push, the Indian Army has started the process to procure robotic mules and jetpacks, reports The Asian Age.

Calling it a "tragic start to 2023" The Times of India reports that the US has seen 6 mass killings in 3 weeks, causing 39 deaths.

And finally, showing a photograph of vehicles stuck in a jam amid snowfall in Manali, The Tribune reports that Punjab, Haryana and Delhi are likely to have widespread rainfall till Thursday.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.