Type Here to Get Search Results !

Daily News (30-01-2023)

 

Hindi

मुख्‍य समाचार -

संसद के कल से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई।

भारत की अध्‍यक्षता में जी-ट्वंटी अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय संरचना कार्य समूह की पहली बैठक आज से चंडीगढ में।

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्‍तर पश्चिम भारत में मूसलाधार वर्षा, मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की।

मध्‍य प्रदेश में खेलो इंडिया युवा खेल का पांचवा संस्‍करण आज से शुरू। 

भुवनेश्‍वर में हॉकी विश्‍व कप में जर्मनी ने पेनल्‍टी शूट आउट में बेल्जियम को 5-4 से हराकर विश्‍व कप जीता।

बीसीसीआई ने अण्‍डर-19 महिला क्रिकेट टीम को विश्‍व कप जीतने पर पांच करोड रूपये के नकद पुरस्‍कार की घोषणा की।


समाचार पत्रों से-

हिन्‍दुस्‍तान और अमर उजाला लिखता है- प्रधानमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा- देश को टीम के रूप में सोचना और बढ़ना होगा, जनसत्‍ता ने लिखा है- मंत्रियों से कहा- योजनाएं बताएं, मध्‍य वर्ग तक जाएं। 

आज के अख़बारों ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टी-20 में विश्‍वकप की जीत के साथ इतिहास रचने को सुर्खियों में दिया है, राजस्‍थान पत्रिका के शब्‍द हैं- इंग्‍लैंड को हराकर खिताब जीता, पहली बार बनी विश्‍व चैम्पियन। जनसत्ता और हिन्‍दुस्‍तान ने जीत की खुशी से झूमती भारतीय टीम का चित्र राष्‍ट्रीय ध्‍वज के साथ दिया है। दैनिक भास्‍कर का शीर्षक है- भारत इकलौता देश जिनके पास वनडे वर्ल्‍डकप, टी-20 वर्ल्‍डकप, पुरुष अंडर-19 और महिला अंडर-19 वर्ल्‍डकप।

राष्‍ट्रीय सहारा ने नई दिल्‍ली के अमृत उद्यान में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के चित्र के नीचे लिखा है- मंगलवार से लोग इसे देख सकेंगे।

अमर उजाला की ख़बर है- बजट सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक, राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है- बजट सत्र पर सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष, जनसत्‍ता ने पहले पन्‍ने पर विस्‍तार से मुद्दों का जिक्र करते हुए लिखा है- पहले चरण में आर्थिक सर्वेक्षण और बजट, जबकि सत्र के दूसरे चरण में महत्‍वपूर्ण विधेयक पेश होंगे।

जनसत्‍ता, देशबंधु और नवभारत टाइम्‍स ने दिल्‍ली के विजय चौक में बारिश के बीच बीटिंग रिट्रीट के मनोहारी चित्र दिए हैं।

उत्‍तर भारत में फिर लौटी ठंड, दिल्‍ली एनसीआर में आज भी बारिश का अनुमान, लिखता है अमर उजाला और देशबंधु ने बॉक्‍स में लिखा है- उत्‍तर-पश्चिम भारत में चल सकती हैं तेज हवाएं। 


English 

THE HEADLINES:

Government convenes all-party meeting today, ahead of Budget Session of Parliament beginning tomorrow.

First G20 International Financial Architecture Working Group meeting under India's G20 Presidency to begin today in Chandigarh.

Widespread rain lashes Northwest India including National Capital Region ; IMD predicts more showers today.

Fifth Khelo India Youth Games to start today in Madhya Pradesh.

Germany beat Belgium 5-4 in penalty shootout to win FIH Men's Hockey World Cup in Bhubaneswar.

BCCI announces cash prize of 5 crore rupees for U-19 women's cricket team for winning th e World Cup.


TODAY'S NEWSPAPERS HEADLINE:

All dailies have widely noticed PM's remarks and observations in the 97th episode of Mann Ki Baat. "PM takes up environment impact of e-waste disposal,' writes Hindustan Times.

Ahead of presenting the Budget, The Hindu Business Line says, "Budget may see higher allocation for repayment of G-Secs, oil bonds," while The Business Standard writes, "With all eyes on growth, it's over to Sitharaman."

The Tribune has taken note of UN Genral Assembly's President Csaba Korosi's remarks on his current visit to New Delhi. The headline quotes him, "UNSC paralysed, composition doesn't reflect today's realities."

"Rain fails to dampen Beating Retreat spirit," reports The Pioneer. Hindustan Times carries a picture of the ceremony with the caption, "Marching bands from the Indian Army, Navy and Air Force perform during Beating the Retreat ceremony at Vijay Chowk in New Delhi.

And finally, bringing some good cheer, Hindustan Times writes, "Girls' enrolment reports a rise in higher education." The All India Survey on Higher Education's report covers higher education institutes from across the country.








Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.