Type Here to Get Search Results !

Daily News (24/01/2023)

Daily News (24/01/2023)



Hindi

मुख्‍य समाचार -

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार विजेताओं से संवाद करेंगे।
  • मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतेह अल-सिसि आज भारत की तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचेंगे।
  • मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक उत्‍तर पश्चिम भारत में वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
  • रूस और एस्‍टोनिया ने एक दूसरे के राजदूतों को निष्‍कासित किया।
  • एफआईएच पुरुष हॉकी विश्वकप मुकाबले में भुवनेश्‍वर में दक्षिण कोरिया ने पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना को 3-2 से हराया।
  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का अंतिम मैच आज इंदौर में खेला जाएगा।

समाचार पत्रों से-


  • परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण आज के सभी अखबारों के मुख पृष्‍ठ पर है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शब्‍दों को जनसत्‍ता ने दिया है- पहले की सरकारों ने देश के सामर्थ्‍य को कम करके आंका। राष्‍ट्रीय सहारा की सुर्खी है- पराक्रम दिवस के अवसर पर बोले मोदी, हीन भावना से ग्रस्‍त थी पूर्व सरकारें। 
  • 11 बच्‍चों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार दिए जाने को हरिभूमि ने प्रमुखता दी है। पत्र ने राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के शब्‍दों को दिया है- भारतीय जीवन मूल्‍यों में परोपकार को सर्वोच्‍च स्‍थान। कहा नई पीढ़ी स्‍वतंत्रता के मूल्‍य को पहचाने और इसकी रक्षा करें।
  • जलयुद्ध की चीन की साजिश पर भारत ने पानी फेरा, पूर्वोत्‍तर में बांधों का काम तेज़, दैनिक भास्‍कर में है। चीन की चाल शीर्षक से पत्र लिखता है- अरूणाचल प्रदेश से सिर्फ तीस किलोमीटर दूर सबसे बड़ा बांध बना रहा ड्रैंगन।
  • गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार स्‍वदेशी तोप से दी जाएगी राष्‍ट्रपति को सलामी। नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है- 105 एमएम फील्‍ड गन से दी जाएगी 21 तोपों की सलामी।
  • इस साल 26 जनवरी को कर्तव्‍य पथ पर दिखेगी आत्‍मनिर्भरता और स्‍वदेशी सैन्‍य शक्ति। दैनिक जागरण के अनुसार हर सैन्‍य उपकरण स्‍वदेश निर्मित होगा। 105 एमएम फील्‍डगन, अर्जुन टैंक और नाग मिसाइल सिस्‍टम के साथ के-9 वज्र होगा आकर्षण का केन्‍द्र। 
  • आईएनएस वागीर को भारतीय नौसेना में शामिल किए जाने का समाचार वीर अर्जुन सहित कई अख़बारों में है।

-------------

English


THE HEADLINES:


Prime Minister Narendra Modi to interact with Pradhanmantri Rashtriya Bal Puraskar awardee children in New Delhi today.

President of Egypt, Abdel Fattah El-Sisi, to arrive in New Delhi today on a three-day visit to India.

IMD predicts widespread rainfall in North West India during next three days.

Russia and Estonia expel each other’s ambassadors in a tit-for-tat move.

South Korea beat Argentina 3-2 in penalty shootout at FIH Hockey Men’s World Cup in Bhubaneswar.

And in Cricket, third and final ODI between India and New Zealand to be played this afternoon in Indore.



TODAY'S NEWSPAPERS HEADLINE:



"21 islands named after India's bravest heroes", is the lead headline in The Hindustan Times.

The Statesman on its front page carries colorful pictures showcasing glimpses of the full dress rehearsal of the Republic Day Parade held yesterday at Kartavya Path.

And finally, in a rare discovery of hatching site of Titanosaurs, "Huge find of dino hatchery in MP, Palaeontologists have found 92 nests, 256 eggs of Titanosaurs in Dhar district, informs The Pioneer.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.